गम्हरिया : पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंर्तगत वार्ड पांच में जनहित से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि संवेदक की लापरवाही के कारण उक्त वार्ड में कई वर्षों से विकास कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया है। बताया गया है कि उक्त वार्ड में नाली बनाने हेतु राज कंस्ट्रक्शन को सितंबर'2021 में टेंडर दिया गया था। किंतु, अबतक कार्य नहीं होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। दिसम्बर'2022 में सतराज कंस्ट्रक्शन को पीसीसी सड़क निर्माण का टेंडर दिया गया था जो एक वर्ष में ही क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी मरम्मती की आवश्यकता है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, निर्मित शौचालय को चालू करवाने, पार्क निर्माण का कार्य भी लम्बित है। इस लम्बित कार्यों को पूर्ण कराने की मांग की गई है। इस बाबत डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को जांच कर इसका निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया है। प्रतिनिमण्डल में गणेश चौधरी, विष्णुदेव प्रसाद, शिव कुमार यादव, राजेश यादव, कामेश्वर पासवान, तन्मय सरकार आदि शामिल थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments