गम्हरिया : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने नदी व स्थानीय तालाबों में आस्था की डुबकी लगाकर दान किया। इस मौके पर शहरबेड़ा स्थित दोमुहानी घाट, कांड्रा के लाहकोठी स्थित बड़ा झुरिया बांध, राजा हरिश्चंद्र घाट, मानीकुई स्वर्णरेखा रेखा नदी घाट में प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुरूप स्नान-ध्यान कर अन्न, वस्त्र व पैसे का दान किया। बताया जाता है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदी का स्नान, दीपदान, भगवान की पूजा, आरती, हवन और दान का बहुत ही महत्व है। इस दिन नदी घाटों में स्नान करने से मनुष्य के पाप से धूल जाते हैं और उन्हें अंत में मुक्ति की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि आज के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने से लोगों के जन्म जन्म के पाप भी नष्ट हो जाते हैं।
0 Comments