गम्हरिया : पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ़ इंडिया लिमिटेड गम्हरिया के तत्वावधान में विगत 30 अक्टूबर से 05 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पावर ग्रिड कारपोरेशन की ओर से पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रिड के आसपास के गांवों में जाकर आम लोगों को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक किया गया तथा सत्य व निष्ठा के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर पावर ग्रिड के उपकेंद्र प्रमुख मनीष कुमार झा ने सभी लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध खडे रहने की अपील किया। इस मौके पर पावर ग्रिड के मुख्य प्रबंधक कुमार आदर्श, प्रबंधक बीपी सिन्हा, ए0 अजहर नायर, विभाष मंडल, सहायक प्रबंधक निलेश गौरीया समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments