◆क्षेत्र के ईटा-भट्ठा व शिव मंदिर घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने उमड़ा जन सैलाब
जादूगोड़ा : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ जादूगोड़ा में चार दिवसीय छठ महापर्व का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान क्षेत्र के ईटा-भट्ठा, शिव मंदिर, नरवा पहाड़ आदि छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने लोगो का जन सैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र के कोने-कोने से लोग अपने परिवार के साथ अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के दौरान उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान यूसील के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार, शिव शक्ति संघ की ओर से ददन पंडित, सीआईएसएसएफ के जवान, ईटा- भट्ठा छठ घाट कमेटी आदि की ओर से घाटों पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी।चेंजिंग रूम से लेकर घाटों को आकर्षक रौशनी से सजाया गया था। वहीं सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। छठ माता की गीतों से सभी छठ घाट गुंजायमान थी। इस दौरान कई समितियां एवं संस्थाओं द्वारा छठव्रतियों के बीच दूध व हवन सामग्री का वितरण किया गया।