परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा में बाल दिवस पर बच्चों के बीच फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित Fancy dress competition organized among children on Children's Day in Atomic Energy Central School, Jadugora


जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर उनकी जीवनी के बाबत बताया गया।   इस मौके पर बच्चो के बीच फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने देश के महापुरुषों और ईश्वर के विभिन्न रूपों में बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में मौजूद विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार ब्लाहटिया, प्रधानाध्यापक सुचित्रा कुंवर आदि ने कहा कि सभी बच्चो में प्रतिभा होती है। जरूरत है उनके अंदर छिपे गुणों को पहचान कर आगे लाने की। इन्ही बच्चो में कोई अब्दुल कलाम है तो कोई अन्य महापुरुष का रूप। इस दौरान  बाल वाटिका एक, दो व तीन के विद्यार्थियों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न परिधानों में आए स्कूली  बच्चे कार्यक्रम में आकर्षक का केंद्र बने रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार ब्लाहटिया, प्रधानाध्यापक  सुचित्रा कुंवर समेत एम. बर्मन, एमएम राव, एस. मेहता, जी. घई, डी. सिंह, जी. कुमार, टी. आनंद, बी. कुजूर, एन. अधिकरण, डी. महतो, बीएन तिवारी, एमके जेना आदि ने अहम योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments