Breaking News

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर उप विकास आयुक्त ने की बैठक DDC held a meeting regarding Chief Minister Gram Gaadi Yojana


सरायकेला : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उक्त योजना को लेकर 09 प्रखंडों से आए बस रूट के 24 प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकरचार्य सामद , जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि शामिल थे। इसके अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में जुड़े। इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इसी के मद्देनजर दूर-दराज के गांव में रहने वाले लोगों को सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके, इसके लिए अस्पताल, विद्यालय, कॉलेज, साप्ताहिक हाट, स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों, प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय को ध्यान में रखकर रूट बनाया गया है। उन्होने बताया कि इस योजना के पहले चरण में 24 रूट पर बसों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है जिसकी शुरूआत राज्य के स्थापना दिवस 15 नवंबर 2023 से की जाएगी। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारी को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा होगी।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close