Breaking News

'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों संग की बैठक DC held a meeting with officials regarding the successful operation of 'Aapki Yojana, Aapki Sarkar Aapke Dwar' program


राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आगामी 15 से 29 दिसंबर तक आयोजित  होगा'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उन्होंने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को जिम्मेदारियां से अवगत कराते हुए आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर का तिथि वार कार्यक्रम सारणी (शेड्यूल) तैयार कर बुधवार, 8 नवंबर तक जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने शिविर का आयोजन पंचायत भवन या उसके आसपास ऐसे जगह करने का निर्देश दिया जो ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक हो और ज्यादा से ज्यादा लोग उसमे शामिल हो सकें। 
बैठक में उपायुक्त ने सभी पंचायतो में आयोजित होने वाले शिविरों में विभिन्न स्टॉल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने तथा निश्चित समयावधी में आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित कर लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्यक्रम का पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने, प्रखंड  स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु कार्यक्रम का प्रचार करने तथा शिविर में ऑनलाइन आवेदन एवं फोटोकॉपी करने की समुचित व्यवस्था करने व विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरों में विभागीय योजनाओं के अतिरिक्त हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य जांच केंद्र, केसीसी तथा ग्रीन राशन कार्ड, बैंक स्टॉल, आयुष्मान कार्ड, वन पट्टा, आधार केंद्र आदि का स्टॉल लगा कर लोगो को लाभ प्रदान करें। सभी शिविर के लिए वॉलिंटियर्स का चयन कर उन्हें अलग टी-शर्ट एवं कैप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि लोगो को सहूलियत हो सकें। बैठक के दौरान उपायुक्त के कहा कि शिविर में शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हड़िया बिक्री में लगे महिलाओ को फूलों झानों आशीर्वाद योजना, किशोरियों को फूल भाई किशोरी समृद्धि योजना, वृद्धजन विधवा, दिव्यांग तथा एकल महिला को सर्वजन पेंशन योजना, स्वरोजगार हेतु इच्छुक लोगो को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा गंभीर बिमारी से ग्रसित मरीज के इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड एवं आवश्यकता अनुसार मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना का लाभ प्रदान करें। अंत में उपायुक्त ने प्रखंड के वरीय पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी को शिविर में निश्चित रूप से उपस्थित रहने, सभी विभागीय क्षेत्रीय पदाधिकारी को प्रत्येक शिविर में उपस्थित रहकर लोगो की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करने व सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से इसे रूटीन कार्य की तरह नहीं बल्कि उत्सव के रूप में किए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि शिविर में निम्नांकित गतिविधियों का सम्पादन किया जाएगा।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close