Breaking News

डीसी ने उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने व संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने का दिया निर्देश DC directed to provide better health facilities and increase institutional delivery by making proper use of available resources


सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, एएनसी जाँच, वीएचएसएनडी, आयरन गोली का वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच, कुष्ठ रोगी की पहचान तथा इलाज, मलेरिया-डेंगू, जाँच आदि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति धीमी पाए जाने पर राजनगर, गम्हरिया, ईचागढ़ एवं नीमडीह के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को शो-कॉज करने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने तथा जिला स्तरीय जाँच दल गठित कर होम डिलीवरी के कारण तथा उसमें पाए जाने वाली अनियमितता के आधार पर सम्बन्धित पदाधिकारी/कर्मी पर नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद उपायुक्त ने सभी केन्द्रो मे निर्धारित समयावधि मे वीएचएसएनडी कराने तथा वीएचएसएनडी में सभी महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच करने और आवश्यक चिकित्सीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों को सम्बन्धित पदाधिकारी के साथ कार्यों की समीक्षा करने, एएनएम, सीएचओ का मासिक क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम तैयार करने तथा ऐसी एएनएम या सीएचओ जो क्षेत्र मे भ्रमण ना करती हो, जिनका कार्य प्रगति धीमा पाया जाता है उनपर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी को क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने व जिला स्तरीय टीम को नियमित रूप से क्षेत्रो में भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने लो बर्थ बेबीस (MAM/SAM) को चिन्हित कर नजदीकी एमटीसी में एडमिट करा कर बेहतर चिकित्सीय सहायता, देखभाल तथा पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं, अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, एचआईवी, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने और मरीजों का निश्चित समयावधि में नियमित जाँच करने को कहा। वहीं, सभी आवश्यक डेटा पोर्टल पर ससमय अपलोड करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ0 अजय सिन्हा, डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, डीपीएम, एनआरएलएम, सभी बीपीओ एवं कई चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close