Breaking News

यूसील की नरवा पहाड़ यूनिट में ट्रेड टेस्ट व प्राथमिक उपचार पर प्रतियोगिता आयोजित Competition on trade test and first aid organized in Narva Pahad unit of UCIL


यूसील की सात माइंस समेत  लावा गोल्ड माइंस और हिन्दुस्तान कॉपर से 150 प्रतिभागियों ने लिया भाग
जादूगोड़ा : खान सुरक्षा निदेशालय चाईबासा के तत्वाधान में यूसील की नरवा पहाड़ यूनिट में आयोजित 61वें खान सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को नरवा यूरेनियम प्रोजेक्ट के इन्फॉर्मेशन सेंटर में ट्रेड टेस्ट व प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी अगुवाई आईएसओ के हेड केके राव ने किया। इस प्रतियोगिता में यूसील की सात माइंस जादूगोड़ा, बागजाता, भाटीन, नरवा पहाड़, तुरामडीह, महूलडीह, बांदूहुरांग यूरेनियम प्रोजेक्ट समेत लावा गोल्ड माइंस ( रांची) और हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के प्रतिभागियों समेत करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि यूसील के सेफ्टी हेड सह पीके पहाड़ी, आईएसओ हेड केके राव, जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के महाप्रबंधक मनोज कुमार, तुरामडीह माइंस के महाप्रबंधक चंचल मन्ना, नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट के एजेंट मनोरंजन महाली, खान प्रबंधक एसपी तेम्बद, अभिषेक आनंद, प्रकाश कुमार समेत सेल कंपनी(चाईबासा), हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड व यूसीलबीके चिकित्सकों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।


इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आईएसओ के हेड केके राव ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय चाईबासा की ओर से पूरे कोल्हान से 200 से अधिक मेटल माइंस में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता सीखने का सबसे बड़ा मंच है। प्राथमिक उपचार की जरूरत कदम कदम पर विभिन्न रूपों में पड़ती है। समय पर उपचार देने पर किसी की जान बचाई जा सकती है। इससे बड़ा महान कार्य कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने इस ट्रेड टेस्ट में भाग ले रहे टिंबरमैन, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, फीटर, ब्लास्टर, ड्रिल ऑपरेटर, बेल्डर, हेवी वाहन, एलएचडी ऑपरेटर आदि को  प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया  जाएगा।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close