Breaking News

कुकडू के डाटम गांव में 55 करोड़ की लागत से निर्मित जलमीनार का विधायक सविता महतो ने किया शिलान्यास MLA Savita Mahato laid the foundation stone of the water tower built at a cost of Rs 55 crore in Datum village of Kukdu


हर घर को मिलेगा पेयजल, महिलाओं को नही जाना होगा बाहर - सविता महतो
तिरूलडीह : शनिवार को कुकडु प्रखंड के डाटम में ईचागढ़ विधयक सबिता महतो ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।वही विधायक सबिता महतो ने बताया कि इस जलापूर्ति योजना के पूरा हो जाने से प्रखंड के तिरूलडीह, चौड़ा,लेटेमदा,सिरूम, पारगामा, ईचडीह, आदि कुल 6 पंचायतो के हर घर के हर परिवार को पेयजल मिलेगा जिससे ग्रामीण महिलाओं का पेयजल लाने के लिए बाहर जाना नही पड़ेगा।वही विधायक सबिता महतो ने कहा कि लंबे समय के प्रयास से इस जलमीनार को धरातल पर लाया गया वही विधायक सबिता महतो ने  माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को इस योजना के लिए आभार जताया।  इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को पेयजल उपलब्ध हो पायेगा।उन्होंने आगे बताया कि इससे पूर्व में ही कुकडु प्रखंड के सपादा में भी पेयजलापूर्ति योजना हेतु  कुकडु पंचायत सहित कुल तीन पंचायत को पेयजलापूर्ति किया जाएगा जिसका कार्य लगभग समाप्ति की और है।डाटम वाला योजना से पूरा कुकडु प्रखंड में जलापूर्ति घर घर हो पायेगा।मौके पर सरायकेला जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो,कुकडु प्रखंड प्रमुख प्रतिमा बाला,बीडीओ राकेश गोप,केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो,बिस सूत्री उपाध्यक्ष नावकिशोर हांसदा,प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो,डाटम ग्राम प्रधान,कित्तिवास महतो,रामनाथ महतो,स्वपन  महतो,मंगल महतो,सहित कई लोग उपस्थित थे

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close