चोरी के 41 बैटरी लदा वाहन गम्हरिया पुलिस ने किया जब्त Gamharia police seized 41 stolen vehicles loaded with batteries

गम्हरिया : गम्हरिया थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान चोरी का बैट्री ले जा रहे पिक अप वैन को जब्त करते हुए चालक राजेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि उक्त वाहन में बैटरी रखा था। पुलिस द्वारा चालक से बैट्री के कागजात मांगने पर वह प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया.। बताया गया है कि उक्त पिक अप वैन में 41 पीस बैट्री लदा हुआ था। सभी बैट्री खरसांवा में बंद पड़ी अभीजित स्टील प्लांट से चुराया गया है। उसे ठिकाने लगाने के लिए जमशेदपुर ले जाया जा रहा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments