Breaking News

राज्य के 23वें स्थापना दिवस पर काशी साहू कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित District level program organized in Kashi Sahu College auditorium on the 23rd foundation day of the state


सरायकेला : झारखंड के 23वें स्थापना दिवस के मौके पर सरायकेला स्थित काशी साहू कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, विशिष्ट अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है। समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने जिलावासियों के लिए 83.19 करोड़ रुपए की लागत से कुल 358 योजनाओं का उदघाटन, परिसंपत्तियों का वितरण और शिलान्यास किया। 



कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने भी राज्य के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की शहादत की वजह से आज अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ है। उन्हें गर्व है कि उनके परिवार के लोगों ने भी अपनी कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनकी सोच के कारण आज झारखंड के कोने-कोने में बैठे अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंच रही है। 



इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी डॉ0 विमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, कांग्रेसी नेता देबू चटर्जी, छोटे राय किस्कू, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, चंचल गोस्वामी, सनद कुमार आचार्य, गुरु प्रसाद महतो समेत जिले व विभिन्न प्रखंडों के सभी अधिकारी, कर्मचारी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close