कांड्रा से 14 वर्षीय अविनाश शर्मा उर्फ भोंदू शुक्रवार से है लापता14 year old Avinash Sharma alias Bhondu from Kandra is missing since Friday.


गम्हरिया : कांड्रा सिनेमा हॉल निवासी अर्जुन शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र अविनाश शर्मा उर्फ भोंदू बीते शुक्रवार की शाम से लापता है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कांड्रा थाना में दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे घर से खेलने के लिए निकला था। उसके बाद वापस घर नहीं लौटा है। वह कांड्रा के नरेंद्रनगर मवि में कक्षा आठवीं का छात्र है। बताया गया है कि उसका दिमागी हालात ठीक नहीं है।

Post a Comment

0 Comments