सरायकेला : जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह स्कूल में 8 से 10 मौजा के ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान रूप सिंह ने किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड के गलत तरीके से जमीन की खरीद के खिलाफ चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि डीड में 41से 44 लाख रुपए प्रति एकड़ की बिक्री दर्शाया गया है, लेकिन ग्रामीणों को मात्र 11 लाख रुपए प्रति एकड़ दिया जा रहा है। बताया कि यहां के कुछ जमीन दलालों के द्वारा ऐसे जमीन दाताओं को बहला फुसलाकर कर गलत वंशावली बनवा कर मुखिया एवं पूर्व ग्राम प्रधान के द्वारा हस्ताक्षर एवं मुहर लगवाकर रजिस्ट्री कराया जा रहा है। ग्राम सभा में ऐसे ही 50 से अधिक मामले सामने आए। इस दौरान अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री बंद करने की मांग की गई। साथ ही, कंपनी द्वारा 80 प्रतिशत ग्रामीण एवं जमीनदाताओं को ग्रुप ए, बी, सी और डी ग्रेड में नौकरी देने का एग्रीमेंट करने की मांग की गई। इसके अलावा सिकमी जमीनों का क्रय विक्रय दोनो पक्षों के पूर्ण रूप से समझौता से ही करने को कहा। ग्रामीणों के अनुसार, कंपनी प्रभावित क्षेत्रों में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होने, क्षेत्र में प्लस टू स्कूल एवं 24 घन्टे सेवा देने वाले मल्टीहॉस्पिटैलिटी अस्पताल बनाने की मांग भी की गई। कंपनी के एचआर जीएम राजीव मुखर्जी ने ग्रामीणों की मांगों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया गया। हस्ताक्षर किया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिता पारित, मुखिया सुभाष सिंह, मुखिया सरस्वती मोदी, पूर्व उप मुखिया हाखूम कुमार, प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई, निखिल कुमार, सीताराम कुम्हार, आदित्य कुमार, आदरडीह पंचायत समिति सदस्य तारामणि सिंह, भोलानाथ कुम्हार, राज सिंह, मुकुंदा कुमार, शक्तिपद मंडल, प्रशांत कुमार, राज कुम्हार, विजय कुम्हार, तपन कुम्हार, मदन सिंह, देवाशीष कुम्हार, अर्जुन सिंह, दीपांकर कुम्हार, केशव गोराई, अमित कुम्हार, परिमल कुम्हार, आशीष कुम्हार, जाडू रजक, लालू रजक, तपन मंडल, भास्कर, चक्रधर कुम्हार, रवि मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments