कांड्रा एसकेजी निवासी समाजसेवी कन्हैया प्रसाद का निधन Social worker Kanhaiya Prasad, resident of Kandra SKG, passes away

फ़ाइल फोटो
गम्हरिया : कांड्रा एसकेजी निवासी स्थानीय समाजसेवी कन्हैया प्रसाद का बुधवार को ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक  की लहर है। वे विगत कुछ दिनों से बीमार थे। उनके आकस्मिक मृत्यु होने पर  लोगों में शोक व्याप्त है। अपने पीछे वेPसमाजसेवी उतनी और चार पुत्र समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। उन्ही मौत की खबर पाकरः काफी संख्या में शुभचिंतक व समाकसेवी उनके कांड्रा सठित घर जाकर अंतिम दर्शन किया। उनके शव का अंतिम संस्कार बुधवार को ही कांड्रा के बानाडुंगरी स्थित राजा हरीशचंद्र घाट पर कर दिया गया  जहां उनके बड़े पुत्र राजीव प्रसाद ने मुखाग्नि दी।

Post a Comment

0 Comments