सुदाम मंडल (फ़ाइल फोटो))
गम्हरिया : सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा ओपी के पास सोमवार की शाम कार की टक्कर से सेवानिवृत शिक्षक सुदाम मंडल (82) की मौत हो गई। मृतक मुड़िया का रहने वाले थे जो घर से बाजार करने कोलाबीरा आए थे। इसी दौरान ऑटो से उतरकर सड़क पार करने के क्रम में एक कार द्वारा टक्कर मार दिया गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद मौका पाकर कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इसी दौरान पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोलाबीरा ओपी पुलिस ने कार का पीछा कर उसे कांड्रा टॉल प्लाजा के पास पकड़ लिया।
0 Comments