पीडीएस दुकानदार संघ ने नए डीएसओ को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत PDS shopkeepers association welcomed the new DSO by giving him a bouquet


गम्हरिया : पीडीएस दुकानदार संघ के अध्यक्ष फूलकांत झा के नेतृत्व में नवपदस्थापित जिला आपूर्ति पदाधिकारी जेके मिश्रा का किया स्वागत किया। इस दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान झा ने डीएसओ को खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के बावत पूर्व में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। किन्तु, अबतक समाधान नहीं हो सका। नए डीएसओ ने मिलजुल कर सारे विवाद को खत्म करने का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

0 Comments