महादशमी के अवसर पर आरएसएस स्वंयसेवकों ने शस्त्र पूजन कर भारत माता की रक्षा का लिया संकल्प On the occasion of Mahadashami, RSS volunteers took a pledge to protect Mother India by worshiping weapons

सरायकेला : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कमेटी की ओर से महादशमी के अवसर पर सरायकेला स्थित बजरंग चौक, जेल रोड में संघ का स्थापना दिवस सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम सदस्यों द्वारा संघ का ध्वजारोहण कर और भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। तत्पश्चात, वहां अपने शस्त्रों को रखकर विधिपूर्वक उसकी पूजा कर भारत माता की अखंडता व उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रांतीय बौद्धिक अनिल ठाकुर, संपर्क प्रमुख डॉ0 रंजीत प्रसाद, विभाग सह कार्यवाह किशोर प्रसाद, जिला कार्यवाह प्रणव सिंहदेव, सरायकेला नगर संघ चालक सत्यनारायण अग्रवाल, गम्हरिया नगर संघ चालक मनोरंजन बेज, संदीप कुमार समेत सभी नगर स्वंयसेवक व स्थानीय कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments