Breaking News

चार सूत्री मांग पत्र पीएम को भेजेंगे वरिष्ठ नागरिक समन्वय समिति के सदस्य Members of Senior Citizens Coordination Committee will send four-point demand letter to PM


गम्हरिया : जमशेदपुर समेत आदित्यपुर के आसपास के वरिष्ठ नागरिक संगठनों की एक बैठक प्रेम नगर स्थित नागरिक परिषद भवन में अखिलेश तांती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य स्तरीय झारखंड वरिष्ठ नागरिक समन्वय समिति का गठन किया गया। इस मौके पर झारखंड वरिष्ठ नागरिक समन्वय समिति द्वारा चार सूत्री मांगों को प्रधानमंत्री के पास भेजने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि चार सूत्री मांगों में मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना काल के पूर्व रेल टिकट में मिलने वाली छूट को पुनः लागू करने,  ईपीएफ पेंशन धारकों को न्यूनतम पेंशन 7 हजार रूपये प्रतिमाह करने, चूंकि वरिष्ठ नागरिक को कोई आय का साधन नहीं है, इसलिए उन्हें पांच हजार रुपए पेंशन प्रतिमाह प्रदान करने एवं सभी वरिष्ठ नागरिको को 25 लाख के जमा पर बैंकों में फिक्सड डिपोजिट पर दिए जा रहे ब्याज दर को दो प्रतिशत बढ़ाने की मांग शामिल है। बैठक में उक्त चार सूत्री मांगों को पोस्टकार्ड पर प्रिंट करा कर प्रधानमंत्री को भेजने का निर्णय लिया गया। इस संदर्भ में आगामी पांच नवंबर की आहूत अगली बैठक में अन्य कई निर्णय लेने पर सहमति व्यक्त की गई। इस दौरान एक तदर्थ संचालन समिति का गठन भी किया गया। बैठक में अखिलेश तांती, रवींद्र नाथ चौबे, रामबल्लभ साहू, रामचंद्र पासवान, सतीश वर्णवाल, रामानुज शर्मा, शिवशंकर मिश्र, बिजय नारायण पांडेय, निर्मल दास, भरत यादव, मुकुल प्रसाद राधेश्याम सिंह, मुन्द्रिका प्रसाद आदि उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close