प्रतिमा विसर्जन के लिए कांड्रा थाना प्रभारी ने किया तालाबों का निरीक्षण Kandra police station in-charge inspected the ponds for idol immersion


गम्हरिया : मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन को लेकर बुधवार को थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो द्वारा कांड्रा के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कांड्रा क्षेत्र के बांधाघाट, छोटा तालाब स्थित विसर्जन घाट तक पहुंच पथ का समतलीकरण कराया। साथ ही, स्थानीय लोगों से तालाब की गहराई व चौड़ाई के बावत पूछताछ किया। इस दौरान कांड्रा बाजार दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष संजय मोहंती, समाजसेवी विजय महतो, समाजसेवी दिलीप डे, संजय हलधर, करमु मंडल, रोशन साव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments