जादूगोड़ा :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर जन संपर्क अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र के गंगाडीह पंचायत अंतर्गत दातोबेड़ा में ग्रामीणों के संग बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर हेमंत सरकार की गलत नीतियों यथा स्थानीय नीति, नियोजन नीति व विस्थापन नीति का विरोध जताया गया। साथ ही, उन्हें टाइगर जयराम महतो के विचारों से अवगत कराया गया। बैठक में शैलेंद्र महतो, भास्कर मुखी, विमल महतो, शंकर प्रधान, अरविंद मुखी, प्रदीप प्रमाणिक, महावीर, जफर अली, हिमानी पात्र, विमल केसरी, संयुक्ता गोप, अभिषेक पलीत जयंती, कल्पना पात्र समेत काफी संख्याएं में आसपास की महिलाएं व पुरुषों उपस्थित थे।
Post a Comment
1 Comments
Yes
ReplyDelete