सरायकेला : झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति रामदास सोरेन के नेतृत्व में टीम सरायकेला खरसावां जिला पहुंची। बैठक के दौरान समिति सदस्य ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। इस क्रम में समिति के सभापति रामदास सोरेन की अध्यक्षता में परिसदन सभागार सरायकेला में सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान क्रमवार विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सभापति एवं अन्य सदस्योन के द्वारा सीएसआर मद से कल्याणकरी योजनाओं का चयन करने उसके क्रियान्वयन तथा मासिक समीक्षा सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान अवैध माइनिंग, परिचालन पर नियम संगत करवाई करने तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ कर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश भी दिया गया। समीक्षा क्रम में विकास कार्य हेतु संचालित निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाकर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं, विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित प्राप्त शिकायत, नियमित समयावधी में ट्रांसफरमर बदलने तथा आमजनों द्वारा विभिन्न माध्यम से की जा रही शिकायतों पर त्वरित सुनिश्चित करने, जिले के औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, खाद्य आपूर्ति में अनियमितता पर कड़ी करवाई करने तथा लाभुकों को उचित मात्रा एवं निर्धारित समयानुसार वितरण हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments