Breaking News

दुर्गापूजा के मदेनजर उपायुक्त ने बैठक कर आदित्यपुर व गम्हरिया में की जा रही तैयारियो की किया समीक्षा In view of Durga Puja, the Deputy Commissioner held a meeting and reviewed the preparations being made in Adityapur and Gamharia


विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों व पूजा समिति के सदस्यों के साथ उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बैठक कर आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर की जा रही तैयारीयों की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर कई दिशा निर्देशो के अनुपालन की समीक्षा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण सुरक्षा के मद्देनजर चिन्हित स्थलों पर ही कराने एवं प्रत्येक पंडालों में महिला एवं पुरुषों के आवागमन हेतु अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित कराने, पंडालो में नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं एंटी-लार्वा का छिड़काव करने, पंडाल के आसपास समुचित सीसीटीवी कैमरा, लाईट, माइकिंग आदि की व्यवस्था समेत पेयजल तथा शौचालय, डस्टबिन व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाली क्षेत्र में पेयजल, चलन्त शौचालय तथा डस्टबिन रखने तथा ससमय मुख्य चौक चौराहो, पूजा पंडाल के आसपास सफाई कर सुव्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को त्योहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने, जिला परिवहन पदाधिकारी को विशेषकर त्योहारों के दौरान दुर्घटनाओं से बचने को लेकर बाइक राइडर्स को हेलमेट का प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट प्रयोग करने हेतु जागरूक करने तथा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सिविल सर्जन को पूजा के दौरान पंडालो एवं विसर्जन के दौरान अप्रिय घटनाओं से निबटने हेतु समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने, प्राथमिक उपचार जैसे आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ एंबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार नें त्योहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने आगजनी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों को समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को भी इस प्रकार के अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट एवं किसी के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गानें व स्लोगन को नहीं बजाने व प्रतिबंधित करने की बात कही तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा। उन्होंने अशांति व गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखते हुए सख्ती से निबटने की बात कही तथा सभी पूजा पंडालों के सदस्यों एवं वॉलिंटियर्स को अपने-अपने पहचान हेतु समुचित आई कार्ड रखने को कहा। बैठक में नगर निगम के प्रशासक गिरजा शंकर प्रसाद, एसडीओ रामकृष्णा कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी गीरेंद्र टूटी समेत सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close