गम्हरिया : नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल, जगन्नाथपुर गम्हरिया में बाल संसद का चुनाव कराया गया। इस दौरान अलग-अलग पदों के लिए 60 बच्चों का चयन किया गया। तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। इस दौरान आयोजित चुनाव में 10 बच्चे विजयी हुए। इसके बाद एसेम्बली में सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के समक्ष बाल संसद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि यह चुनाव मूल रूप से बच्चों में नेतृत्व की गुणवत्ता पैदा करने और भारत की लोकतांत्रिक सरकार के बारे में जानने के लिए आयोजित किया गया था। इस मौके पर विद्यालय के सचिव- डॉ0 संजीव श्रीवास्तव, शिक्षिका वन्दना, पिंकी, विजय लक्ष्मी, अनिशा, अर्चना, काजल, रंजू, शिवानी, विनीता
और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments