गम्हरिया : राशन नहीं मिलने से आक्रोशित गम्हरिया प्रखंड के नुवागढ़ पंचायत के लाभुकों ने प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सैंकड़ों की संख्या में जुटे राशन कार्ड के लाभुक और ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए। इस दौरान लाभुकों ने उक्त गांव के डीलर पर समय पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए उक्त दुकानदार को निलंबित करने की मांग की। धरना-प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों और लाभुकों द्वारा बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने तथा नियमित राशन वितरण सुनिश्चित करने की मांग की।