आनंदमार्ग द्वारा तालु और होंठ कटे नौ बच्चों का कराया गया नि:शुल्क ऑपरेशन Anandmarg conducted free operation for nine children with cleft palate and lip.


गम्हरिया : आनन्दमार्ग के प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स  की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर मानव सेवा को बढ़ाते हुए तालु और होंठ कटे नौ बच्चों  का निशुल्क  ऑपरेशन आई क्यु सेंटर, दुर्गापुर में कराया गया। विदित है कि बीते 18 सितंबर को आनन्दमार्ग स्कूल कांड्रा  में शिविर आयोजित कर होंठ व तालु कटे लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन हेतु जांच कराया गया था जिसमें जिसमे जिले के 20 लोगों ने भाग लिया था। उसमें 16 व्यक्ति ऑपरेशन के योग्य पाए गए थे जबकि चार रोगी कुपोषण से ग्रस्त थे। उनमें से नौ रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु  आई क्यू सेन्टर दुर्गापुर भेजा गया था जिसका ऑपरेशन सफल किया गया।

Post a Comment

0 Comments