Breaking News

परमाणु ऊर्जा आयोग की 38वीं खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर हैदराबाद में आयोजित गोलकुंडा टीम को हुई जोनल चयन प्रतियोगिता Golconda team got zonal selection competition organized in Hyderabad for the 38th sports competition of Atomic Energy Commission


तुम्मापल्ली यूरेनियम से विद्या शर्मा    को 200 मीटर रेस में मिला द्वितीय स्थान, आल इण्डिया स्तर में डीएई की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में मिली जगह
जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा आयोग की 38वीं खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर सोमवार को हैदराबाद स्थित  न्यूक्लियर फ्यूल कॉरपोरेशन के क्रिकेट मैदान में गोलकुंडा टीम जोनल स्तर पर चयन प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में परमाणु ऊर्जा विभाग ( हैदराबाद), भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ( विजयवाड़ा), कायगा ( कर्नाटक), परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय ( हैदराबाद) समेत यूसील की तुम्मापल्ली यूरेनियम ने भी हिस्सा लिया। हैदराबाद में जोनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 100मी,  400मी, 1500मी समेत बुजुर्गो के लिए आयोजित 200मी रेस व पांच किलोमीटर की वाकिंग प्रतियोगिता में जगह बनाने में सफलता हासिल की और उन्हें दोनो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला। इस गोलकुंडा टीम में चयन होने के बाद चयनित खिलाड़ी को आगामी माह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डीएई की ओर से होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा।इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से डीएई की टीम में खेलने का मौका मिलेगा। जोनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयवाड़ा की भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया व सभी खेलों में अव्वल रहे। इसी प्रकार विभिन्न जगहों से आई महिला एथलीट टीम का प्रदर्शन भी काफी जबर्दस्त रहा जिसकी प्रतिभागियों ने खूब तारीफ की। इस मौके पर टीम मैनेजर के0 नाग राजू,(चीफ अधीक्षक, मिल) समेत  जियोलोजिकल अधिकारी एम0 अमजद अली, एम0 सुदर्शन, एम0 रेड्डी, वाई लोकेश, डी0 बालापाकीराहा आदि ने भाग लिया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close