Breaking News

एसपी ने सोमवार देर रात किया एनएच 33 स्थित होटल व ढाबों का औचक निरीक्षण SP conducted surprise inspection of hotels and dhabas located on NH 33 late on Monday night


सरायकेला : नशा उन्मूलन अभियान को तेज करते हुए आरक्षी अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार सोमवार की देर रात अचानक चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे- 33 किनारे स्थित होटल और ढाबों में जांच करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां स्थित कई होटल और ढाबों में औचक छापेमारी कर शराब बेचे जाने की जांच किया। इधर, एसपी के इस औचक कार्रवाई से एनएच-33 स्थित होटल और ढाबों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी होटल और ढाबों में शराब को बिक्री करते या किसी को सेवन करते नहीं पाया। इस मौके पर एसपी ने बताया गया कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में ड्राई डे रहता है। ऐसे में सरकार के इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन हो, इसी के तहत यह औचक छापेमारी की गई है। अपने छापेमारी के दौरान एसपी ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग स्थित मुंडा होटल और चौका थाना क्षेत्र के झाबरी स्थित राम भरोसे होटल में जाकर भी निरीक्षण किया, किंतु दोनों ही होटलोन में स्थिति सामान्य पाया और शराब सेवन से संबंधित कोई मामला नहीं पाया गया। उन्होंने इस दौरान होटल संचालकों को होटल और ढाबों में अवैध तरीके से शराब बेचे या परोसे जाने के मामले सामने आने पर आगे सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close