Breaking News

सुंदरनगर के 106 रैफ कमान्डेन्ट डॉ0 निशीत कुमार को सर्वोत्तम परिचालनिक वाहिनी हेतु मिला सर्वश्रेष्ठ ट्राफी सम्मान Sundernagar's 106 RAF Commandant Dr. Nishit Kumar received the best trophy for the best operational unit


रैफ के 31वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मिला यह सम्मान

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी का सम्मान प्राप्त करते सुंदरनगर के कमांडेंट डॉ0 निशित कुमार
जादूगोड़ा : आरएएफ के 31वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सुंदरनगर स्थित 106 आरएएफ वाहिनी को अपने परिचालनिक क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिये पुरे आरएएफ वाहिनियों में सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, थाउसेन महानिदेशक सीआरपीएफ सुजॉय लाल व महानिरीक्षक आरएएफ एनी अब्राहम सहित कई अन्य अतिथि उपस्थिति थे। इस मौके पर 106 आरएएफ के कमान्डेन्ट डॉ0 निशीत कुमार को सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी के लिये ट्रॉफी प्रदान किया गया। कमाण्डेन्ट 106 वाहिनी के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों झारखंड, ओड़िशा, बिहार, पश्चिम बंगाल व हिंसा प्रभावित मणिपुर में अपने परिचालनिक अनुभव का इस्तेमाल करते हुए प्रभावशाली तरिके से कानुन-व्यवस्था स्थापित करने में अपनी महत्वपुर्ण भुमिका निभाई थी। इसके लिए वर्ष 2022-23 का सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी घोषित किया गया। जमशेदपुर स्थित आरएएफ कैम्प में  31वें स्थापना दिवस के अवसर पर फूटबाल मैच, चित्रकारी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close