कुम्भकार समाज का आठवां रक्तदान शिविर 05 नवंबर को Eighth blood donation camp of Kumbhkar Samaj on 05 November


गम्हरिया : कुम्भकार समाज गम्हरिया की एक बैठक मनोरंजन बेज की अध्यक्षता में  आयोजित की गई। बैठक में समाज की ओर से आगामी रविवार, 5 नवंबर को आठवां रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मनोरंजन बेज ने बताया कि समाज द्वारा इस वर्ष 250 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने समाज के अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर में भाग लेकर योगदान करने की अपील किया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान रक्तदाताओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही, रक्तदाताओं के लिए एक लॉटरी का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे चयनित तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में सचिव बंकिम चौधरी, भैरव प्रमाणिक, बलराम दास, अजय दास,  कृष्णा दास समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments