गम्हरिया : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी कंपनी के प्लांट चार में कार्यरत मीणा सोय नामक महिला कर्मचारी से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ कर जमकर धुलाई कर उसे आदित्यपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया गया है कि शुक्रवार को डयूटी आने के क्रम में युवक महिलाकर्मी के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगा. महिला द्वारा उक्त युवक को पकड़ लिया गया. महिला की हिम्मत देख कर कई स्थानीय लोगों ने भी चोर को पकड़ने में उसका सहयोग किया. लोगों को आते देख युवक द्वारा मोबाइल पास ही पानी से भरे एक गड्ढे में फेंक दिया गया. तत्पश्चात महिला द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई और पानी से मोबाइल को निकलवाया गया. इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस के हवाले युवक को कर दिया गया. पुलिस मोबाइल चोर को अपने साथ थाना ले गई.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान