Breaking News

नराकस की ओर से राजभाषा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन Workshop on official language management organized by Narakas


व्यवसायिक सहयोगी के रूप में काम कर रही हिंदी-प्रधान आयकर आयुक्त
जमशेदपुर : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जमशेदपुर एलपीजी संयंत्र के तत्वावधान में जमशेदपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकस) की और से राजभाषा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। नरकास उपाध्यक्ष शिशिर धमीजा तथा प्रधान आयकर आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर आयुक्त जीएसटी आनंद कुमार, सहायक कमांडेंट  दिलीप कुमार, नराकस सदस्य सचिव डॉ पुरुषोत्तम कुमार,  वरिष्ठ संयंत्र प्रबन्धक-जमशेदपुर एलपीजी अहिजित भौमिक, सहायक प्रबन्धक-राजभाषा अतनु चट्टोपाध्याय समेत जमशेदपुर नराकास के कई उच्च अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान आयकर आयुक्त ने कहा कि हिन्दी आज व्यावसायिक सहयोगी के रूप में काम कर रही है। व्यावसायिक विकास के लिए हिंदी अपरिहार्य है। उन्होंने कार्यशाला के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं एचपीसीएल को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।  शिशिर धमीजा, नराकास उपाध्यक्ष शिशिर धमीजा ने भी अपने उदगार व्यक्त किए। एचपीसीएल द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में जमशेदपुर स्थित विभिन्न कार्यालयों से कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वरिष्ठ संयंत्र प्रबन्धक भौमिक ने अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि हमलोग अलग-अलग संगठन से हैं परंतु हिन्दी तथा नराकास के माध्यम से आज एक साथ जुड़े हुए हैं। नराकास सदस्य सचिव डॉ पुरुषोत्तम कुमार, ने कार्यशाला की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए एचपीसीएल को धन्यवाद दिया। उन्होंने आपसी सहयोग के माध्यम से नराकास जमशेदपुर को और ऊंचाई पर ले जाने के लिए सदस्यों से अनुरोध किया। जीएसटी के अपर आयुक्त आनंद कुमार ने कार्यालय में सहज सरल हिन्दी का उपयोग करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक-राजभाषा अतनु चट्टोपाध्याय ने किया। 

सूचना प्रबंधन एवं हिन्दी में कार्य करने की सुविधा
कार्यशाला में एचपीसीएल के सहायक प्रबंधक-राजभाषा  अतनु चट्टोपाध्याय ने ''सूचना प्रबंधन एवं हिन्दी में कार्य करने की सुविधाएं विषय पर विचार व्यक्त किए। डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने तनाव प्रबंधन एवं दूर करने की उपाय के बारे में सभी को अवगत कराया। प्रबन्धक-राजभाषा, बैंक ऑफ बड़ौदा की श्रीमती मौमिता दास ने राजभाषा कार्यान्वयन एवं हमारा दायित्व के बारे में सभी को अवगत कराया। सुश्री अस्मिता कच्छप, प्रबन्धक-विपणन, एचपीसीएल ने एलपीजी द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को सभी के साथ साझा किया। इसके  आयोजन में राजभाषा समन्वयक अभिषेक कुमार, राजभाषा अनुवादक  राजेश्वर प्रसाद एवं परिचालन अधिकारी राजकुमार विजय सिंह की अहम योगदान रहा।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close