दो वर्षीय बेटी के साथ पिता सुबोध हांसदा
नीमडीह : सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में दिल दहला देने वाली एक घटना प्रकाश में आया है। उक्त गांव में शन्तना हांसदा नामक करीब 32 वर्षीय एक महिला ने अपने तीन बेटियों को घर के समीप ही स्थित एक कुएं में फेंक कर मार डालने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस विभत्स घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस विभत्स घटना की भनक तक पुलिस को नहीं लगी और परिजनों द्वारा तीनों मृत बेटियों का दाह-संस्कार कर दिया गया। घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है। बीते शुक्रवार को उक्त महिला का शव रघुनाथपुर स्थित जंगल मे एक पेड़ से झूलते पाए जाने के बाद पुलिस द्वारा जब छानबीन की गई तो यह मामला सामने आया। बीते गुरुवार को हुई इस घटना के वक्त महिला का पति सुबोध हांसदा घर पर नहीं था। वह ट्रैक्टर चालक का काम करता है। घटना की सूचना मिलने पर जब वह घर पहुंचा तो देखा उसका पूरा परिवार खत्म हो चुका है। परिवार में वह और उसकी एक दो वर्ष की बेटी ही बचा है। बताया गया है कि उसकी चार बेटियां थी जिसमे तीसरे नम्बर की दो वर्षीय बेटी बाहर खेलने गई थी, इसलिए वह बच गई। जबकि महिला ने अपनी तीन बेटियों में शेफाली (12), दीपाली (10) और रुपाली (9माह) को कुएं में फेंक कर मार डाला। ग्रामीणों के अनुसार, उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। सम्भवतः इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 Comments