जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट के आसपास के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूसील वाहन का परिचालन बुधवार को दूसरे दिन भी ठप्प रखा। विदित है कि क्षेत्र के ग्रामीण स्थानीय विस्थापित एवं प्रभावित बेरोजगार संघ, हितकु पंचायत के नेता अशोक दास की अगुवाई में अपनी मांगो को लेकर वाहन रोको आंदोलन चला रहे है। ग्रामीणों के इस आंदोलन का असर यूसील कंपनी पर देखा गया। इस आंदोलन के कारण नरवा यूरेनियम प्रोजेक्ट से तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट तक आने-जाने वाले हाईवा, बेलोरो, बस, कार समेत अन्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा। इस बाबत स्थानीय विस्थापित एवम प्रभावित संघ हितकु पंचायत के नेता अशोक दास ने कहा की उनकी दो प्रमुख मागे हैं जिसमें सामाजिक दायित्व के तहत पूर्व की तरह रूरल मेडिकल कैंप हितकु पंचायत में लगातर लगाने तथा एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर तक कम्पनी द्वारा एंबुलेंस सेवा मुहैया कराने की मांग शामिल है। बताया कि
उनकी मागे पूरी नहीहोने तक आन्दोलन जारी रहेगा।mn
0 Comments