Breaking News

एक्सआईटीई कॉलेज में 'भारत मे उद्यमिता' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन Two-day national seminar cum workshop on 'Entrepreneurship in India' organized at XITE College


गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा के कुलपति, प्रभार सहित प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कार्य सेमिनार का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत उद्यमिता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस मौके पर उन्होंने सेमिनार प्रोसीडिंग्स का भी विमोचन किया। आईसीएसएसआर -ईआर द्वारा प्रायोजित इस सेमिनार में प्रतिष्ठित संस्थानों के कुल 57 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संचालन डॉ0 डीके मित्रा, डॉ0 अभिषेक कुमार, डॉ0 मनोदीप रे चौधरी, डॉ0 सुब्रत चट्टोपाध्याय, डॉ0 सूचिता चटर्जी, डॉ0 कुमारी अनामिका आदि ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य प्राचार्य फादर फ्रांसिस,  डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, प्रो शैलेश कुमार दुबे , डॉ. राजेश के. राणा , डॉ स्वाति सिंह ,डॉ. राधा महाली, प्रो निशित प्रसाद सिंह डॉ. पार्थ प्रिया दास, डॉ. संचिता घोष चौधरी, प्रोफेसर अकिंचन और तकनीकी सहायता और डिज़ाइन वाई. दिलीप कुमार, एसएच. विजय रायप्पा, आशीष सिंह, हेलेन, सीमा, रूबी आदि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर सुष्मिता चौधरी सेन तथा उप्राचार्य फादर मुक्ति का अहम योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close