◆ नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका- सोनाराम बोदरा
गम्हरिया : आदिम पुर्तगाल क्लब रामचंद्रपुर की ओर से स्थानीय मैदान में दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को प्रारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सरायकेला- खरसंवा जिला के जिला परिषद चैयरमैन सोनाराम बोदरा ने गुब्बारा उड़ाकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क प्राप्त करने के लिए सभी को किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि में अवश्य शामिल होना चाहिए, जिसके लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। बेहतर खेल प्रदर्शन कर विख्यात होकर खेल के माध्यम से हम अपना, अपने परिवार के साथ साथ देश का नाम भी रौशन कर सकते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शामिल सभी टीम के खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामना दी। इस मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य रामदास टुडू, जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो, क्लब के अध्यक्ष अविनाश सोरेन, आकाश दास, बादल पाल, उत्तम दास, गुरबा मार्डी, सोनाराम मार्डी, बबलू प्रधान के अलावा क्लब के सभी पदाधिकारी और काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
0 Comments