अपुर पाठशाला और डिवाइन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस Teacher's Day celebrated with pomp in Apur Pathshala and Divine Academy

गम्हरिया : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने देश के पूर्व राष्ट्रपति सह महान शिक्षाविद डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी। उनकी जयंती पर आयोजित शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गम्हरिया स्थित अपुर पाठशाला और डिवाइन एकेडमी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। साथ ही, शिक्षकों को उपहार प्रदान कर उनसे आशीष ग्रहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र सागर मोदक, मनन सिंह, जतिन, समीर, दिव्यांशु रंजन, गौरव, प्रिंस कुमार, अभिलाषा दास आदि की प्रमुख भूमिका रही। इस मौके पर संस्थान के प्रमुख जयंतो बोस, तपन दास, नारायण छाबड़ा, चिन्मय पात्रा, भास्कर दास गुप्ता, सबिता बख्शी, स्वपन सांतरा, जॉय चक्रवर्ती, पलाश हाजरा, रंजन डे, प्रेम महतो, चैताली दास, मौसमी घोष आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad