राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में इंजीनियर्स डे पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन Science exhibition organized on Engineer's Day in Government Women's Polytechnic


गम्हरिया : राजकीय महिला पॉलीटेक्निक गम्हरिया में इंजीनियर्स डे पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में काफी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर अपनी एक से बढ़कर एक प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस मौके पर उपस्थित पॉलिटेक्निक के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की प्रतिभाओं को उजागर करना है और समाज में फैले सरकारी कॉलेज के खिलाफ इस भ्रम को तोड़ना है कि यहां पढ़ाई व अन्य एक्टिविटियों का आयोजन नहीं होता है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उज़की काफी प्रशंसा की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में गम्हरिया थाना के सअनि भास्कर ठाकुर समेत संस्थान के सभी प्राध्यापक व काफी संख्या में  छात्राएं उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad