Breaking News

झारखंड राज्य खाद्य आयोग की टीम ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक Jharkhand State Food Commission team held a meeting with departmental officials and reviewed


सरायकेला : रांची से आए झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी और सदस्या शबनम परवीन ने सरायकेला परिसदन सभागार में सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अध्यक्ष के द्वारा जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला समाज कल्याण, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में खाद्य आपूर्ति सम्बन्धित संचालित योजनाओं की समीक्षा कर सभी पीडीएस केन्द्रो में निर्धारित समयावधि में उचित मात्रा में लाभुकों को खाद्य आपूर्ति करने तथा सभी विद्यालयों आंगनबाड़ी केन्द्रो तथा कुपोषण उपचार केन्द्रो में सूची के तहत गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराने समेत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में सप्ताहिक सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारियों को जागरूकता के उद्देश्य से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने तथा अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में खरसावां, गम्हरिया एवं राजनगर के विभिन्न क्षेत्रो में उचित मात्रा से कम राशन वितरण करने, एक माह में दो बार पंचिंग कराने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम हटाने समेत कई शिकायतों से अवगत हो उसका त्वरित समाधान को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को जाँचोपरान्त उचित कारवाई करने तथा राशन कार्डधारियों को उचित समय पर एवं उचित मात्रा में राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में अपर उपायुक्त सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सुबोध कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत समेत जिला सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close