आदित्यपुर : आदित्यपुर के एनआईटी में पढ़ाई कर रहे धनबाद के छात्र विकास कुमार महतो से बीते मंगलवार, 12 सितंबर की रात चार युवकों द्वारा चाकू का भय दिखाकर मोबाइल व पैसे की छिनतई किए जाने की घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरआईटी पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में बनतानगर निवासी अविनाश मुखी, नितेश गोप उर्फ करिंग, वासुदेव गिरी और सोनू कुमार गौड़ शामिल है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो चाकू और लूटे गए समान को बरामद कर लिया है। इस घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने बताया कि पीड़ित छात्र ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले अविनाश और नितेश को गिरफ्तार किया। उसके बाद अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान