गम्हरिया के मोक्ष अपार्टमेंट के समीप सरकारी भूमि पर बनाए गए मकान को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया गया The encroachment was removed by demolishing the house built on government land near Moksha Apartment in Gamharia


गम्हरिया : टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित मोक्ष अपार्टमेंट के समीप सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण करने वाले भू-माफिया चुलबुल पांडे के अवैध निर्माण को मंगलवार को अंचल प्रशासन द्वारा ढाह दिया गया. गम्हरिया के अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर उक्त सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ मौजूद अंचल मिरिक्षक मनोज कुमार सिंह और अंचल कर्मचारी राजेश्वर पंडित द्वारा बुलडोजर ने उस निर्माण कार्य को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।कार्रवाई शुरू की और पूरे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. अंचल प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद अन्य भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि गम्हरिया के अंचलाधिकारी मनोज कुमार को यह सूचना प्राप्त हुई कि गम्हरिया के डीवीसी मोड़ स्थित मोक्ष अपार्टमेंट के समीप प्लाट संख्या 128, खाता संख्या 187 के करीब 3.75 डिसमिल सरकारी जमीन को भूमाफिया चुलबुल पांडेय द्वारा अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर छत ढलाई का कार्य कर रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ ने अंचल निरीक्षक और कर्मचारी को शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उस निर्देश के बाद मंगलवार को अवैध रूप से बने मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad