सरायकेला : जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के आह्वान पर एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत नशा मुक्ति को लेकर सरायकेला अंचल अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय में एक आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में सभी जनप्रतिनिधि, शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और काफी संख्या में ग्रामिल उपस्थित थे। इस दौरान उन्हें नशापन के दुष्प्रभाव को विस्तार से बताया गया तथा हर व्यक्ति से नशा मुक्ति के लिए आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। साथ ही, लोगों से नशा का सेवन नहीं करने की अपील की गई। इस मौके पर सरायकेला के अंचल अधिकारी, स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, पंसस, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभागके प्रतिनिधि आदि भी मौजूद थे।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान