जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ योग्य लाभुकों को प्रदान करने का निर्देश District level coordination committee meeting organized


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी (बैंकर्स) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन समेत विभिन्न बिन्दुओं का क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन करने, विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने, कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने हेतु विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों में शत-प्रतिशत योग्य लाभुको को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। वहीं, पीएमडीजीपी के शत-प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि बैंक शाखाओ में आम जनता को बेहतर सुविधा मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाज तथा परिवार के विकास में बैंक का अहम योगदान है। लोग उम्मीद और विश्वास से बैंक शाखा में आते है, उन्हें सहयोग करें। छोटी- छोटी त्रुटियों का शाखा स्तर पर निस्तारण करें ताकि लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आरबीआई, रांची के सहायक महाप्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीपीएम,जेएसएलपीएस, सहायक निदेशक आरसेटी समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी तथा सभी बैंकों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad