Breaking News

डीडीसी ने किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ DDC launches National Deworming Day program


जिले में एक से 19 साल तक के 9,73,417 बच्चों और किशोर-किशोरियों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली
जमशेदपुर : जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारम्भ उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने सुंदरगढ़ के नंदूप आंगनबाड़ी केंद्र मे बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिला कर किया। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 01 से 19 वर्ष तक के 09 लाख 34 हजार 417 बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का इस वर्ष लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत बेहरागोड़ा प्रखंड में 69,650, चाकुलिया में 53,610, धालभुमगढ़ में 44,783, डुमरिया में 28,571, गोलमुरी व जुगासलाई में 4,97,771, घाटशिला में 60,655, मुसाबनी में 44,403, पटमदा में 75,600 तथा पोटका प्रखंड में 97,389 बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के सक्रिय सहयोग से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रथम सेवा प्रदाताओं को जिले में आयोजित किए जा रहे डिवर्मिंग कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, माता-पिता और अभिभावकों से स्वयं सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान प्रथम सेवा प्रदाताओं को अपना पूरा सहयोग प्रदान करने की अपील किया। उन्होंने मिशन इन्द्रधनुष में किए गए अच्छे प्रदर्शन की तरह ही कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही ताकि अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कृमि मुक्त किया जा सके। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मॉप अप दिवस 29 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
ज्ञात है कि कृमि परजीवी मनुष्य के आंत में रहते हैं और जीवित रहने के लिए मानव शरीर के जरूरी पोषक तत्व को खाते हैं। कृमि संक्रमण भारत में एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या है और ये बच्चों और किशोरों की शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास पर हानिकारक प्रभाव डालते हैं। इनसे एनीमिया और कुपोषण का भी खतरा है। नियमित डिवर्मिंग बच्चों और किशोरों में कृमि के संक्रमण को समाप्त कर उनके शारीरिक और संज्ञानात्मक विकास में योगदान कर सकता है और साथ ही जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार कर सकता है। एल्बेंडाजोल डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित दवा है जिसका उपयोग पूरे विश्व में बच्चों और किशोरों में आंत के कृमि संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है। छोटे बच्चों में एल्बेंडाजोल टैबलेट का सेवन ठीक से चूर करके किया जाना है। कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में जाकर दवा खिलाई जाएगी। एक से दो साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली, दो से तीन तक साल के बच्चों को एक गोली, तीन से 19 साल के बच्चों को एक गोली खिलाया जाना है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close