साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं DC listened to the problems of the people in the weekly public meeting program


सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आए लोगो से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। साथ ही, अन्य शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन को उन्होंने सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तांतरित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, आवसीय विद्यालय में बच्ची के नामांकन, आदित्यपुर वार्ड संख्या-17 में सड़क मरम्मतीकरण, पेयजलापूर्ति, हरिओम नगर, सरिता टॉकीज एवं नगीनापूरी छठ घाट में सड़क मरम्मती कार्य में अनियमितता बरतने, मत्स्य विभाग, भूमि अधिग्रहण के शेष मुआवजा राशि भुगतान करने, बंद पेंशन योजनाओं का लाभ पुनः प्रारम्भ करने समेत कई आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad