बड़ामारी-मणिपुर पथ पर पुलिया का चंपई सोरेन ने किया शिलान्यास Champai Soren laid the foundation stone of culvert on Badamari-Manipur road


गम्हरिया : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत प्रखंड के सुदूर गांव बड़ामारी से मणिपुर जाने वाले पथ में स्थित नाला पर पुलिया  निर्माण का आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शिलान्यास किया। मौके पर सोरेन ने कहा कि इस पुल के  निर्माण से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। कहा की यह मार्ग तीन पंचायतों को जोड़ती है। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य पिंकी मंडल,  प्रमुख अनिता टुडू, मुखिया शंकरी सिंह, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह, उपमुखिया रीना मुखर्जी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, सोखेँन हेंब्रम उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments