Breaking News

श्रीराम पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव सह प्राइज नाईट कार्यक्रम आयोजित Annual function cum prize night program organized in Shri Ram Public School


आदित्यपुर : आदित्यपुर के भाटिया बस्ती स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव सह प्राइज नाईट कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी रवीन्द्र नाथ चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय के बच्चों तथा अभिभावक को सफल होने के गुण बताए. उन्होंने जीवन मे रसायन व भौतिक की अहमियत पर बच्चो को जोर डालने को कहा तथा जीवन मे इसका समागम कैसे हो, ये भी बताया. उन्होंने संस्थान के संस्थापक स्व0 डॉ० श्रीराम प्रसाद को याद कर उनके शिक्षा में योगदान की भूमिका को अहम मानते हुए स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एचएएल के पूर्व जीएम आशुतोष कुमार सिन्हा और गंगोत्री नर्सिंग होम के प्रबंध निदेशक जेएन दास मौजूद थे. इस दौरान संस्था के निदेशक पंकज प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि वे वर्ष 1999 से प्रोफेशनल शिक्षा में    कार्य कर रहे है और अब औपचारिक शिक्षा से भी करीब 12 वर्षों से जुड़े हैं. उन्होंने विद्यालय में उत्तम श्रेणी की सुविधा और शिक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प को दुहराते हुए आने वाले दिनों में बच्चो की चौतरफा विकास को और मजबूत करने की बात कही. इस मौके पर बच्चो के एकडेमिक प्रदर्शन को प्रोत्साहित करते हुए अतिथियों द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. अंत मे विद्यालय की सचिव रिंकी मूनका प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के आशीष पहाड़ी, मो0 समशेर, सविता, नीलम, उषा, शम्पा, सुमित्रा, अर्चना, पूजा, कंचन, ज्योत्सना, लियोनिता, नीतू, शंकर, सुमित, कमलेश व सैकत का अहम योगदान रहा। इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे और अभिभावकगण उपस्थित थे.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close