चांडिल : चांडिल के खराब बाईपास रोड़ के कारण आए दिन जाम लग जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग के बावजूद किसी तरह की पहल नहीं होने पर आजसू पार्टी ने सरकार को घेरने का प्रयास किया है। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत कराने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगा है। ज्ञापन में बताया गया है कि चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक एनएच 32 पर सफक जर्जर हालत में है। विशेष रूप से चांडिल गोलचक्कर से बाईपास रोड़, पितकी से जाहिरा मोड़, जामडीह में एनएच 32 जर्जर हो चुकी हैं। इस कारण राहगीरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। खराब रोड़ के कारण चांडिल बाजार तथा पितकी में हमेशा जाम लग रहा है, जिससे चांडिल बाजार के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो चुका है। इससे दुकानदारों और व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही हैं। अस्पताल जाने वाले मरीजों तथा आम जनता को रोज जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। हरेलाल महतो ने बताया है कि चांडिल सड़क की मरम्मत के लिए लगातार मांग की जा रही हैं। स्थानीय लोगों द्वारा इसके लिए कई बार प्रशासन से मांग की गई हैं। किन्तु दो-तीन वर्ष बाद भी इसपर सकारात्मक पहल नहीं हो पाया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि आजसू पार्टी का मानना है कि झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन बाईपास रोड़ का मरम्मत करवाने में सक्षम नहीं है। अबतक समाधान के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने का अर्थ है कि सरकार अथवा प्रशासन के माध्यम से इस समस्या का निदान नहीं होगा। इसलिए आजसू के कार्यकर्ताओं द्वारा सामुहिक रूप से निजी खर्च तथा श्रमदान से उक्त जर्जर सड़क की मरम्मती कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को निजी खर्च तथा श्रमदान कर सड़क मरम्मत करने हेतु अनुमति प्रदान करने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से किया है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments