आदित्यपुर और गम्हरिया थाना पुलिस ने शनिवार शाम चलाया गया वाहन जांच अभियान Adityapur and Gamharia police station conducted vehicle checking campaign on Saturday evening.



गम्हरिया :  जिले के आरक्षी अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार के निर्देशानुसार, आदित्यपुर और गम्हरिया थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम वाहन जांच अभियान चलाया गया. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर तथा गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के निर्देशानुसार एएसआइ वसीर खान के नेतृत्व में थाना मोड़ में चलाये गए इस अभियान के दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच की गई. इस दौरान वाहनों से संबंधित कागजात, आर्म्स, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जांच की गई. साथ ही,  वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. उन्होंने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन नहीं करने से घटित होती है. इधर, क्षेत्र में अचानक वाहन जांच अभियान चलाने को लेकर बगैर कागजात के वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गई.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad