Breaking News

डुमरी विस सीट पर हुए उप चुनाव में 64 प्रतिशत हुआ शांतिपूर्ण मतदान, कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं 64 percent voting took place in Dumri Vis by-election


गिरिडीह :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो के निधन से रिक्त हुई डुमरी विधान सभा सीट पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हुआ। 64 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने भयमुक्त होकर मतदान किया। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह रहा। सुबह से कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी रही। नक्सल प्रभावित छंछदो, धावाटाड, बरियारपुर, बेड़ो, फतेहपुर, नागाबाद,समेत हार्डकोर भाकपा माओंवादियो के इलाकों में भी सुबह सात बजे से ही वोटरों की लम्बी लम्बी कतार लगी थी। दिनभर रुक- रुक कर होती रही बारिश के बीच हरवर्ग के मतदाता वोट देने अपने बूथों पर जाकर वोट डाला। पहले चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.56 फिसदी और दोपहर एक बजे तक 43.56 प्रतिशत , तीन बजे तक 58. 92 प्रतिशत महिला-पुरुषों ने वोंटिंग मे भाग लिया। जबकि शाम 5 बजे तक 64 फीसदी लॉगिन ने मतदान किया।  इस दौरान महिलाओ और नए वोटरो में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया। भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर मंगलवार को दिनभर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा, आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा विभिन्न मतदान केन्द्रो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपडेट लेते रहे। उल्लेखनीय है कि 2 लाख 98 हजार 629 मतदाताओ वाली डुमरी विस सीट पर कुल 373 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 143 संवेदनशील और इतने ही अति संवेदनशील बूथों के रूप में चिन्हित किए गए थे। इनमें अधिकांश बूथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थित है। मंगलवार को हुए उप चुनाव में कूल छह प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है, जिसमे हेमंत सोरेन सरकार की केविनेट मंत्री एवं इस सीट से लगातार चार बार विघायक बने स्व0 जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी - झामुमो के टिकट पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी है जबकि एनडीए गठबंधन से आजसू के टिकट पर यशोदा देवी एवं एआइएमआईएम के टिकट पर मोविन रिजवी साहव सहित अन्य प्रत्याशी  चुनाव मैदान में है। सभी छह प्रत्याशियों का आज हुए मतदान के साथ ही भाग्य ईवीएम में बंद हो गई जो आगामी 8 सितम्बर को मतगणना के साथ खुलेगा। इस बीच मतदान के बाद इंडिया गठबंधन की बेबी देवी , एनडीए गठबंधन की यशोदा देवी एवं एआइएमआई एम के मो रिजवी ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close